Bihar Vidhan Parishad में नौकरी का शानदार मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, आज से आवेदन शुरू

By: RajeshM Tue, 25 July 2023 4:52:58

Bihar Vidhan Parishad में नौकरी का शानदार मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, आज से आवेदन शुरू

बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के हाथों एक मौका लगा है। दरअसल बिहार विधान परिषद सचिवालय ने रिपोर्टर, असिस्टेंट, असिस्टेंट लेजिस्लेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोवर डिविजन क्लर्क, सिक्योरिटी गार्ड और ऑफिस अटेंडेंट की कुल 172 पोस्ट पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सचिवालय द्वारा जारी विज्ञापन (सं. 01, 02, 03, 04/2023) के हिसाब से इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज मंगलवार (25 जुलाई) से शुरू हो गया है। उम्मीदवार 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर एप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवार इस वेबसाइट के भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के जरिये संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों (रजिस्टर्ड डिटेल्स) से लॉग-इन करके आवेदन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मीडियम से ही करना होगा।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क विज्ञापन सं.01,02/2023 के पदों के लिए 1000 रुपए है, जो कि राज्य के एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए है। विज्ञापन सं.03/2023 के पदों के लिए 800 रुपए है, जो कि आरक्षित वर्गों के लिए 400 रुपए है। इसी प्रकार, विज्ञापन सं.04/2023 के पदों के लिए 300 रुपए है, जो कि आरक्षित वर्गों के लिए 150 रुपए है।

ये कर सकते हैं आवेदन

बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचनाओं (नोटिफिकेशंस) के अनुसार ऑफिस अटेंडेंट पोस्ट के लिए उम्मीदवारों कों 10वीं पास होना चाहिए और हिंदी व अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए। सिक्योरिटी गार्ड के लिए 12वीं पास योग्यता रखी गई है। अन्य पदों के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता व भर्ती के अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले ऑफिशियल साइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन पत्र भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
- अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# हो रही है मीठा खाने की इच्छा, तो यूं झटपट तैयार करें आटे का हलवा, चाटते रह जाएंगे अंगुलियां #Recipe

# ‘ड्रीम गर्ल 2’ का पोस्टर जारी, दिखा ‘पूजा’ का ग्लैमरस अवतार, आयुष्मान ने लिखी ये मजेदार बात

# विक्की ने कैटरीना की तारीफ में पढ़े कसीदे, सफल महिला का अच्छा पति बनने के लिए दिए ये टिप्स

# इस मामले में शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘डंकी’ से भी आगे निकली कमल हासन की ‘इंडियन 2’

# एक ही दिन रिलीज होंगी गदर-2 और ओएमजी-2, तुलना पर सनी देओल ने दिया इन फिल्मों का उदाहरण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com